राहत इंदौरी जी भारत के महान शायरों में से एक शायर थे एवं Rahat Indori Shayari के हिंदी फिल्मों मे भी कहा जाता था । इनका जन्म 1 जनवरी 1950 में इंदौर, मध्य प्रदेश एक गांव में हुआ था । इनके लिखे शायरी बहुत ही फेमस हैं । इसी लिए आज हम Rahat Indori Shayari , Rahat Indori Shayari Images लाये हैं जो आप लोगों को बहुत पसंद आने वाले हैं ।
20+ best Rahat Indori Shayari // राहत इंदौरी शायरी हिन्दी में
-:bewafa rahat indori shayari in hindi:-
♥️किसी के वादे का अहसास नहीं होता,
जब तक वो उसे तोड़ ना दे।♥️
-: rahat indori shayari :-
♥️इश्क़ ने जब इंसान को तबाह किया है,तो दुआओं का बढ़ना भी शुरू हो गया है।♥️
-: rahat indori shayari in hindi :-
♥️इश्क़ करने वालों का हाल,जिस्मानी तौर पर अकेलापन होता है।♥️
-: motivational rahat indori shayari :-
♥️ना मिलने की खुशी होती है,ना जुदाई का गम होता है।जिंदगी को बस इतना समझो,बस दूसरे का इंतज़ार होता है।♥️
-: rahat indori shayari in english :-
♥️कुछ रिश्ते तो इतने अनमोल होते हैं,कि उन्हें निभाने के लिए सांसों की भी ज़रूरत होती है।♥️
-: rahat indori shayari in urdu :-
♥️बेशक मेरी हर खता पर उनको शक होगा,पर उन्हें क्या मालूम कि ज़िन्दगी तो मुझे उनसे ही है।♥️
-: rahat indori shayari lyrics :-
♥️इश्क़ के मरीज़ों को सदा,एक अजब सा डर लगता है।क्योंकि वो समझते हैं,जिससे इश्क़ किया उसे कोई और ना मिले।♥️
-: rahat indori shayari lyrics :-
♥️"ज़िन्दगी ज़िन्दगी ना हो तो क्या फ़र्क़ पड़ता है,के जीवन का मक़सद है कुछ तो कुछ कर जाना।"♥️
-: dr rahat indori shayari :-
♥️"मैं अदब से खड़ा हूँ, मेरी नज़र में हवा भी शर्मा जाए,किसी की बातों से लड़ाई करने वाला जहां मैं नहीं हूँ।"♥️
-: rahat indori shayari hindi :-
♥️"खुश रहना सबसे बड़ा इंसानों का धंधा है,ज़िन्दगी से न उम्मीदें बहुत सारी रखना।"♥️
-: mohabbat rahat indori shayari :-
♥️दो लाख तकलीफ़ हैं एक दर्द के बदले में,एक बार फिर से मुस्कुराने की सज़ा दे दे ♥️
-: rahat indori shayari on love :-
♥️जीता था मैं बहुत जमाने के बेमिसाल लम्हों में,अब नहीं रहा कुछ इस जमाने में।"♥️
-: life rahat indori shayari :-
♥️"दुनिया ने तुझको बोहत धोखा दिया होगा,तू ज़रूर हर एक धोखे से नाराज़ होगा।"♥️
-: rahat indori shayari image :-
♥️"जुदाई से दर्द होता है मगर सहना पड़ता है,कुछ लोग हैं जिनसे नहीं झेल पाता हूँ मैं।"♥️
-: rahat indori shayari status :-
♥️"हमारी बेशर्मी न जाने कितनों के हिस्से में है,हम तो दरिया हैं जो किसी की तरफ़ नहीं झुकते।"♥️
-: 2 line rahat indori shayari :-
♥️"ख़ुद को इतना बदला नहीं जा सकता,आदतें आदमी की मौत तक साथ नहीं छोड़तीं।"♥️
-: hindi rahat indori shayari :-
♥️"मैं ना समझूँ गीत को और ना नग़म को,सुनता हूँ जो दर्द बहुत सुनता हूँ।"♥️
♥️"किसी के बारे में कुछ नहीं कहेंगे लोग, तब तक जब तक की वो कुछ करने वाला न हो, और जो कुछ करते हैं उनकी दो निगाहों में, कोई दोस्ती की बात नहीं रह जाती।"♥️
♥️"मेरी बातों में तेरा जिक्र भी हो जाएगा,तेरे बातों में मेरा जिक्र भी हो जाएगा।हाथ जोड़ता हूँ दुआ में उसे भी शामिल करना,जो मेरी मगर तुझे भी याद आएगा।"♥️
♥️"ज़िन्दगी अपने ही हाथों से तो फँसती है,ज़िन्दगी दूसरों के हाथों से तो बिकती है।"♥️
♥️"कुछ तो ग़म होगा इन हसीनों के रास्ते में,वरना चाहतों की मंज़िलें बहुत हैं ऊँची।"♥️
♥️"जिंदगी नहीं है फ़क़त जाना-पहचाना,इंसान दोस्त भी नहीं बन जाता निशाना।"♥️
♥️"लोग ज़माने में नाम छोड़ जाते हैं,मगर मैं उन्हें उनके नाम से याद करता हूँ।"♥️
♥️"ना मुश्किल है ना ही कोई दुश्वारी है,ज़िन्दगी में बस इतनी सी मसलतें हैं,कि जीतना जल्दी हम उठते हैं,उतनी जल्दी फिर हम टूट जाते हैं।"♥️
♥️"किसी की मुस्कुराहटों पर हमारा दिल भी मुस्कुराता है,कोई नहीं चाहता हमें फिर भी हमें कोई याद करता है।"♥️
♥️"मैं इश्क़ करने का मज़ा लेता हूँ,वो रफ़्तार से गुज़रती है मुझपर और मैं उसे पीछे से देखता हूँ।"♥️
♥️"जब अँधेरे में हमने दीया जलाया था,जब दिल खुदा के घर गया था।जब जमीं पर पैर नहीं थे तब तूने हमें पलकों पे बिठाया था,जब ख़ुशियों की मुलाकात हुई तब मुझसे हमारा रिश्ता बन गया था।"♥️
♥️"कुछ तो बात है उस में कि हमें ज़िंदगी तो मिली,ज़िंदगी शायद तुम्हें कुछ ज़्यादा ही मिली।"♥️
♥️"हर तकलीफ़ से अंजान बनते चले गए,हर दोस्त खफा हमसे होते चले गए,हम जैसे वफ़ादार रहे,वो जैसे जीते-जी मर गए।"♥️
♥️"कहते हो कि दर्द शायरी है मेरी,हर शख्स का दर्द अलग होता है।दुख को कम करने के लिए ही तो,शब्दों का खेल खेलता हूँ मैं।"♥️
♥️"यूँ तो जिस्म के पास हम बैठे नहीं,आँखों के पैमाने पर लुटे हुए हैं।जिसकी आँखों को देखने से हमारा दिल,दिल की आँखें भर आईं वो बेखुदी नहीं है।"♥️
♥️"कहते हैं कि ज़िन्दगी एक सफ़र है,हम रास्ते बदलते रहते हैं।ये तो ज़िन्दगी है, जिसमें हर क़दम पर,प्यार से मिलते-जुलते रहते हैं।"♥️
♥️"जिस दिन से देखा है तुम्हें,नज़रों से नहीं हटते,तेरी छवि मेरे दिल में बसी हुई है,तेरी सूरत मेरे तन में समाई हुई है,जब चाहता हूँ तेरी ख़ातिर जान दे दूँ,तो तुझे ख़ुदा से माँगता हुआ पाता हूँ।"♥️
♥️"न किसी का रहा, न किसी का हमसफ़र हुआ,ज़िन्दगी जलती हुई शमा की तरह गुज़र हुआ।दर्द मुझको ये हुआ, दर्द मुझको वो हुआ,जब मिले तो दर्द दिया, जब बिछड़े तो बेशुमार दर्द हुआ।"♥️
Note
कैसा लगा आपको हमारा यह rahat Indori Shayari यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें और अपने instagram पर इनको कॉपी करके लगा सकते हो । और यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या सिकायत है हमें कमेंट करके जरुर बताएं ।🙏🙏